आज़ यहां पर आप एक बहुत ही खुबसूरत और रहमत व बरकत भरी दुआ यानी कि Dawat Khane Ki Dua जानेंगे, जो बहुत ही आला दुआ है।
इससे पहले आप यहां पर दावत खाने की दुआ को पढ़ कर याद रख लें। जिसे आप दावत खाने से पहले आसानी से इस दुआ को पढ़ कर बरकत हासिल कर सकें।
किसी के यहां दावत खाने से कब्ल एक मरतबा इस दुआ को जरूर पढ़ें ताकि, आपको खाने के साथ साथ खिलाने वाले के लिए भी बरकत हो।
Dawat Khane Ki Dua

यहां पर दावत खाने की दुआ हमने हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी बहुत ही खुबसूरत और आसान लफ्ज़ों में लिखा है।
जिसे आप अपने मुताबिक़ सही और आसान भाषा में इस दुआ को पढ़ और समझ सकें जिसे दोबारा कहीं भी देखना ना पड़े।
Dawat Khane Ki Dua In Hindi
अल्लाहुम्मा अ त इम मन अ त अमनी वसकी मन सकानी
Dawat Khane Ki Dua In English
Allahumma A’ta eim Man A’ta Amni Waski Man Sakaani
Dawat Khane Ki Dua In Arabic
اَللّٰهُمَّ أَطْعِمْ مَنْ أَطْعَمَنِي وَاسْقِ مَنْ سَقَانِي
Dawat Khane Ki Dua Ka Tarjuma
ऐ अल्लाह जिसने मुझे खिलाया तू उसे खिला और जिसने मुझे पिलाया तू उसे पिला
दावत खाने की सुन्नत और सही तरीका
- दावत खाने से पहले दोनों हाथों को धोना
- धोने के बाद हाथों को नहीं पोंछना
- हमेशा बैठ कर दावत की खाना खाना
- बिस्मिल्लाह शरीफ़ पढ़ कर शुरू करना
- दाहिने हाथ से खाना खाना
- साथ में हो तो सामने की पहले खाना
- खाना को बुरा नहीं कहना
- शुरु में नमक या नमकीन चीज़ खाना
- अच्छी नियत के साथ खाना
- दावत की खाना ठंडा करके खाना
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप भी आसानी से दावत खाने की दुआ पढ़ और समझ कर याद कर लिए होंगे और दावत खाने से पहले पढ़ कर इसकी बरकत पाएंगे।
हमने यहां पर दुआ के साथ साथ और भी बेहतरीन ज़रूरी बातें बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में बताया जिसे आप आसानी से समझ सकें।
अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई कंफ्यूजन भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि के ज़रिए जरूर पूछें।
1 thought on “Dawat Khane Ki Dua । दावत खाने की दुआ हिंदी, इंग्लिश और अरबी में”
Comments are closed.