Aandhi Toofan Ki Dua । आंधी तूफान की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में

आज यहां पर आप एक बहुत ही ख़ास और ज़रूरत की दुआ यानी कि Aandhi Toofan Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही आला दुआ है।

जिसे आप आंधी तूफ़ान से होने वाली नुकसानात से खुद को महफूज रख सकें, इसीलिए यहां पर आप इस दुआ को ध्यान से पढ़ कर याद रख लें।

अगर आपके आस पास ज्यादा आंधी तूफ़ान होने लगे और आपको डर सताए तो आप यकीन के साथ इस दुआ को ज्यादा से ज्यादा पढ़े।

Aandhi Toofan Ki Dua

हमने यहां पर आंधी तूफ़ान की दुआ को हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी बहुत ही खुबसूरत और साफ़ लफ्ज़ों में लिखा है।

जिसे आप अपने पसंद के मुताबिक सही और आसान भाषा में इसे पढ़ सकें और फिर दोबारा से कहीं भी तालशना ना पड़े।

Aandhi Toofan Ki Dua In Hindi
Aandhi Toofan Ki Dua

Aandhi Toofan Ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्मा इन्नी असअलुका मीन खैरिहा व खैरी मा फीहा व खैरी मा उरसिलत बीहि व अउज़ुबिका मीन शर्रीहा व शर्री मा फीहा वा शर्री मा उरसिलत बीहि

Aandhi Toofan Ki Dua In Arabic

اللّهُـمَّ إِنَّـي أَسْـأَلُـكَ مِنْ خَيْـرَها وَ خَيْـرَ ما فيهـا وَخَيْـرَ ما اُرْسِلَـتْ بِه وَأَعـوذُ بِكَ مِنْ شَـرِّها وَشَـرِّ ما فيهـا وَشَـرِّ ما اُرْسِلَـتْ بِه

Aandhi Toofan Ki Dua In English

Allahumma inni As’aluka Min Khaireeha Wa Khairee Maa Feeha Wa Khairi Maa Ursilat Beehi Wa Aujubeeka Meen Sharriha Wa Sharri Maa Ursilat Beehi

Aandhi Toofan Ki Dua Ka Tarjuma

अल्लाह मैं तुझसे इस के खैर भलाई का सवाल करता हूं और उस खैर का जो इसमें है और उस खैर का भी सवाल करता हूं जो इसके साथ भेजी गयी है और ऐ अल्लाह मैं तुझसे इसकी बुराई से पनाह चाहता हूं और उस बुराई से जो इसमें है और उस बुराई से भी जो उसके साथ भेजी गयी है

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी सही सही और आसानी से इस दुआ को पढ़ और समझ कर सही से पढ़ना सीख गए होंगे और अब आसानी से सही दुआ पढ़ सकेंगे।

हमने यहां पर इस दुआ को बहुत ही साफ़ और खुबसूरत लफ्ज़ों में लिखा था जिसे आप आसानी से पढ़ और समझ कर अमल में ला सकें।

अगर इसे पढ़ने में या पढ़ने के बाद भी कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई डाउट भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि पेज के ज़रिए जरूर पूछें।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of Duasnow. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.

1 thought on “Aandhi Toofan Ki Dua । आंधी तूफान की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में”

Comments are closed.