आज़ के इस छोटे से खुबसूरत लेख में आप एक बहुत ही सुकून से भरी दुआ यानी कि Bechaini Ki Dua जानेंगे, जो बहुत ही ख़ास और इफेक्टिव दुआ है।
इससे कब्ल आप एक मरतबा यहां पर इस दुआ को सही से पढ़ कर समझ लें, ताकि बेचैनी और बेकरारी में आसानी से पढ़ कर सुकून पा सकें।
इस दुआ को बेचैन होने पर पढ़ने से ना कि सिर्फ आपकी बेचैनी दूर होगी बल्कि एक अलग ही तरह का रिलैक्स और तरोताजगी फील होगी।
Bechaini Ki Dua

हमने यहां पर बेचैनी दूर करने की दुआ को हिंदी लफ्ज़ के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में लिखा है।
जिसे आप अपने पसंदीदा आसान और साफ़ लफ्ज़ों में सही सही पढ़ सकें ताकि फिर कहीं पर भी दोबारा से ना देखना पड़े।
Bechaini Ki Dua In Hindi
ला इलाह इल्ला अन्त सुब्हान-क इनी कुन्तु – मिनज् जालिमीन
Bechaini Ki Dua In English
La ilaha illa anta subhanaka innee kuntu minaz-zalimeen.
Bechaini Ki Dua In Arabic
لاَ إِلَهَ إِلاَّ أَنْتَ سُبْحَانَكَ إِنِّي كُنْتُ مِنَ الظّالِمِينَ
Bechaini Ki Dua Ka Tarjuma
तेरे सिवा कोई भी इबादत के लायक नहीं तू पाक है बेशक मैं ही जालिमों में से था।
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप भी सही सही और आसानी से इस दुआ को पढ़ और समझ कर सही से पढ़ना सीख गए होंगे और अब बेचैनी होने पर आसानी से पढ़ेंगे।
हमने यहां पर इस दुआ को बहुत ही साफ़ और खुबसूरत लफ्ज़ों में लिखा था जिसे आप आसानी से पढ़ और समझ कर अमल में ला सकें।
अगर इसे पढ़ने में या पढ़ने के बाद भी कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई डाउट भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि पेज के ज़रिए जरूर पूछें।